कमरुल खान✍️
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मोहल्ला सुल्हाडा स्थित खानकाह ए वाहिदीया ज़ाहिदीया में दो दिवसीय उर्स ए वाहिदी ज़ाहिदी रविवार हज़रत मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह के कुल शरीफ के बाद दुआओं के साथ संपन्न हुआ । सज्जादानशीन सैयद हुसैन मियां वाहिदी ने उर्स की मुबारकबाद देते हुए मुल्क व मिल्लत की तरक्की व खुशहाली की दुआ की।साथ ही सैयद रिजवान मियां वाहिदी ने मां की अज़मतों पर रोशनी डाली और उनकी दुआओं की बरकत से तमाम मुश्किलों को टालने की बात कही इस दौरान खानकाह के सज्जादगान और , अजमेर शरीफ के सज्जादा नशीन सैय्यद अमान मियां,जायरीन मौजूद रहे।
दो दिवसीय सालाना उर्स में बीती रात वाहिदी कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें मशहूर आलिम ए दीन मौलाना मुईद मिस्बाही, मौलाना तबरेज आलम, मुफ्ती राहत बरेली, मौलाना आमिर,मुफ्ती हम्मार ने तकरीरों के जरिए कुरआन व हदीस के मुताबिक ज़िंदगी गुजारने पर ज़ोर दिया।शायर हस्सान रजा बरेलवी, कारी अली अहमद शाहजहांपुरी, तस्लीम रजा बरलवी,जैनुल आबिदीन कन्नौज, मौलाना अनीसुर्रहमान इमरान बरकाती कन्नौज आदि शायरों व नात ख्वानों ने नात ओ मनकबत पेश की। जलसे में जामिया मीर अब्दुल वाहिद के हिफ़्ज़ ओ किरअत के छात्र मौलाना अजीम वाहिदी, मौलाना रिहान वाहिदी, मौलाना मेहरबान वाहिदी, मौलाना अब्दुल मतीन वाहिदी, मौलाना ताज मोहम्मद वाहिदी, हाफिज अब्दुल कादिर वाहिदी, हाफिज अमानत रसूल वाहिदी आदि छात्रों की दस्तारबंदी कर सनद प्रदान की गई। संचालन कारी शाहिद व इमरान हबीबी ने किया।उर्स के इंतजजामियों खास तौर से सैयद असलम मियां, सैयद फिरोज वाहिदी, सैयद फारूक किदवई, सैयद शाहरुख किदवई, सैयद अफजल रजा वाहिदी, सैयद फैसल हुसैन मियां, अंजुमन गुलामाने वाहिदी के गुड्डू वाहिदी, राशिद अंसारी, मुमताज, नाजिम, नायाब आलम, डॉ. वसी आदि जुटे हैं।