*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर की प्रमुख खानकाह ए वाहिदिया ज़ाहिदिया के सज्जादा नशीन मीर सय्यद हुसैन मियां का कल शाहजहाँपुर के बंडा के निकट रोड पर गाड़ी के सामने गौवंश के आ जाने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी थी जिसमें सैयद हुसैन मियां और चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले शाहजहाँपुर ले जाया गया जिसके बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के चरक हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है वहां मौजूद राशिद अंसारी ने बताया कि अब उनकी हालत में काफी सुधार देखा जा रहा है गनीमत ये रही की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दोनों एयरबैग खुल गये और आगे की सीट पर बैठे मीर सय्यद हुसैन मियां को ज्यादा चोट नहीं आई उनके कंधे में चोट और पैर फैक्चर हुआ है साथ ही चालक वसी के हाथ में चोट लगी है इसके अलावा कारी जहीरुद्दीन व मीर सय्यद फैसल मियां भी घायल हो गये थे जिनका इलाज कर देर रात छुट्टी दे दी गई साथ ही ये भी बताया गया है कि जल्द ही मीर सय्यद हुसैन मियां को भी छुट्टी मिल जायेगी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आशिकान ए वाहिदी चिंतित हो गए थे और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं