बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम क्षेत्र के म्यौरा करेहका मार्ग पर बनी पुलिया मौरंग लदे डंपर का वजन नहीं झेल पायी डंपर के चढ़ते ही पुलिया धराशायी हो गयी बताया गया है कि गर्रा नदी पर चल रहे निर्माणाधीन पुल के लिए मौरंग लेकर जा रहा था डंपर बीच ये हादसा पेश आया आपको बता दें कि हाल ही में उसी क्षेत्र के गांव गनीपुर में भी एक डंपर के गुजरते ही पुल धराशायी हो गया था जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा ये निर्देश दिए गए थे कि क्षेत्र में जर्जर पुल पुलियों को चेक कर के उनकी स्थिति से अवगत कराया जाये लेकिन शायद ये काम भी कागजों पर ही कर दिया गया जिसके बाद ही ये दूसरा हादसा हो गया लोगों के मुताबिक ये पुलिया सिर्फ 10 से 15 वर्ष पुरानी है इसी रास्ते से अधिकारियों का आवागमन बड़ी जल्दी जल्दी होता है जब वो निर्माणाधीन पुल और सड़क को देखने जाते हैं बावजूद इसके उनकी इस पुलिया पर नजर नहीं पड़ी और ये हादसा पेश आया है फिलहाल अधिकारी मौके पर है और डंपर को निकालने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …