बिलग्राम हरदोई ।। उच्च प्राथमिक विद्यालय जरैला सढियापुर में शिक्षक राजकुमार मौर्य को सेवानिवृत्ति के बाद भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान गांव के मुखिया सहित क्षेत्र के तमाम शिक्षकों ने उनकी विदाई समारोह में पहुंच कर पुष्प माला पहना पहनाया और उनके बेहतरीन सेवा काल की चर्चा की
शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। स्कूल में साथ में सेवा दे रहे शिक्षकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है।
परंतु राजकुमार मौर्य जी के साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। आज उनकी शिक्षक के रूप में विदाई हुई है लेकिन समाजसेवी के रूप में उनकी कभी विदाई नहीं हो सकती हम सभी लोग आपके स्वस्थ,आनंदमय,सफल जीवन की शुभकामनाएं देते हैं। इसी तरह उनको सोशल मीडिया फेसबुक पर भी देर रात तक बधाईयाँ मिलने का सिलसिला जारी रहा विदाई समारोह में मुख्य रूप से विजयकरन कुशवाहा,मानसिंह कुशवाहा, हर्षकुमार मौर्य, अश्वनी कुमार मौर्य,रवि पाल रोहित पाल प्रधान अकील अहमद,लईक अहमद, अरविन्द राठौर, देवेन्द्र सिंह,अजय सिंह, अरविन्द शुक्ला अशोक सिंह,अशोक सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रधान महेश सिंह,श्यामा कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे