कछौना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़:अवैध शस्त्र/शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कछौना, हरदोई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण/प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की निगरानी में व क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कोतवाली कछौना पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से दो तमंचे, दो अर्द्ध निर्मित तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बतातें चलें शनिवार को कोतवाली कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रैसो चोराहा पर कछौना पुलिस संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गढी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे है। इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम ने तत्काल गढी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में पहुंच कर देखा तो दो लोग अवैध शस्त्रों को बना रहे थे, पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये चारो ओर से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों ने अनिल कुमार पुत्र स्व० सेवकराम निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना संडीला, हरदोई व भरत पुत्र रामविलास निवासी भीरीघाट थाना कछौना, हरदोई बताया एवं मौके से उनके पास से दो तमंचे 12 बोर, दो अर्द्ध निर्मित तमंचे 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये। पकड़े गए अभियुक्तों को उनके जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया एवं बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं पकडे गये अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह तमंचा बनाकर उचित दामों पर बेचकर धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करते है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता