*कमरुल खान*
बिलग्राम।हरदोई।। जमीन को अपने हाथ से निकलते देख दूसरे को फसाने के लिए आगजनी और अपहरण का नाटक बिलग्राम में सामने आया है। जिस पर उच्च अधिकारियों ने भी पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बरगावां में गया लाल, रामू और मनोज मुकेश प्रदीप के बीच जमीन को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा था। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया की गया लाल ने सिविल न्यायालय में वाद किया था।जो खारिज हो गया। जिसमें गया लाल को जमीन से बेदखल कर दिया गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के मनोज और अन्य लोगों ने जमीन पर रखा छप्पर हटा दिया । बताया गया की मौके पर कुछ कहा सुनी होने के बाद दोनों पक्ष अपने घर चले गए। अचानक देर रात विवाद आया की छप्पर में आग लगा दी गई। गया लाल ने दो बेटे शोभित और बीनू का अपहरण और आगजनी का आरोप मनोज और उनके परिवार के लोगों पर लगाया है। मौके पर पुलिस ने गांव के लोगों से बातचीत की। कोतवाल ने बताया की बीनू और शोभित दोनों का अपहरण नहीं हुआ मुकदमा बनवाने के लिए फर्जी नाटक रचा गया। आगजनी के प्रकरण की जांच की जा रही है। दोनों ही पक्ष को कोतवाली में बैठाया गया है। जिनका 20 – 22 साल के लड़कों का कथित अपहरण दिखाया गया वह भी दोनों लड़के कोतवाली में मौजूद हैं। जमीनी विवाद है। जो न्यायालय का निर्णय है उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। दोनों पक्ष अगर विवाद करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी ।