बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मोहल्ला मैदानपुरा स्थित खानकाहे जहूरिया में में तीन दिनों तक चलने वाले उर्स ए जहूरी का आज शाम से आगाज़ होगा तीन दिनों तक चलने वाले उर्स ए जहूरी में महफ़िल ए मिलाद कुल शरीफ व जिक्र औलिया, महफ़िल ए सिमा सजाई जायेगी प्रोग्राम के बारे में जानकरी देते हुए असगर जहूरी बिलग्रामी ने बताया कि सोमवार रात बाद नमाज़ ए इशा महफ़िल ए मिलाद का आयोजन होगा मंगलवार दोपहर 12 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी साथ ही रात में छोटे दायरे में कव्वाली का प्रोग्राम होगा 17 तारीख बुधवार को सुबह आठ बजे जिक्र ए औलिया रात में बाद नमाज़ ए इशा फिर कव्वाली का आयोजन किया जायेगा सुबह चार बजे कुल शरीफ होगा और दुआओं के बाद उर्स का समापन होगा ।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …