बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र मल्लावां के ग्राम सभा मटियामऊ के मजरा आईमाहार के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली में ट्रक ने साईड से मारी टक्कर जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधौगंज मटियामऊ रोड पर अपने काम को निपटा कर सड़क किनारे ट्रेक्टर को खड़ा कर के कुछ लोग पान पुड़िया लेने लगे ट्रैक्टर के इंजन पर दो लोग बैठे ही रहे तभी अचानक माधौगंज की तरफ़ जा रहे ट्रक ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे इंजन ऊपर बैठा युवक जमीर पुत्र इकबाल उम्र 14 निवासी हरपुरा ट्रैक के पहिये के नीचे आ गया जिसकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की खबर मिलते परिजनों व आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया गुस्साए लोगों ने माधौगंज मटियामऊ रोड को जाम कर दिया समाचार लिखे जाने तक सूचना पाकर मौके पर पहुची मल्लावां पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही थी , जिससे कि आवागमन को बहाल कराया जा सके।