कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैंसों के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैंसों के पास लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक ग्राम रहुला थाना बिलग्राम निवासी मोहसीन पुत्र मुनव्वर उम्र 18 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कछौना पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मोहसीन को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बघौली में मुर्गा फॉर्म पर नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजनों के सामने भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। इस मार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यदायीं संस्था द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है। कार्यदायीं संस्था की शिथिलता के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता