*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली प्रांगण में सोमवार को आने वाले त्योहार बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी जिसमे उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह ने मौजूद क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों से आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि बकरीद को पारंपरिक रूप से ही मनाये कोई नयी परंपरा या रस्म न डाले ताकि कोई वाद विवाद पैदा न हो किसी भी अनहोनी की आशंका होते ही प्रशासन को तुरंत अवगत कराये ताकि समय से उसका निदान किया जा सके सफाई व्यवस्था विद्युत आपूर्ति व सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर लिये गयें हैं। कुर्बानी को लेकर उन्होंने कहा की प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी हालत में न की जाये साथ ही जानवरों के अवशेषों को नाली वगैरह में न बहने दें सोशल मीडिया पर कुर्बानी आदि की तस्वीरें वायरल करना भी अपराध है। तो ऐसी किसी भी तरह की तस्वीरें या खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से न फैलाए जिससे आपको दिक्कत उठानी पडे सभी लोग सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार को मनायें इस दौरान अधिशासी अधिकारी शशिप्रभा चौधरी क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।