ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भण्डारे का हुआ आयोजन

कछौना, हरदोई।* ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह शरबत, बूंदी, पूड़ी, सब्जी के भंडारे का आयोजन किया गया। पौराणिक मंदिर लंगड़ेदास बाबा पर सुबह से भक्त गण दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। पूरा माहौल भक्तिमय था। विकासखंड कछौना में खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा की पूरी टीम पूरी ततपरता से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर रहे थे। सिंह नर्सिंग होम के पास आदित्य कुमार उर्फ ईलू युवा खिलाड़ी की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। कछौना चौराहे पर साउंड टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंकुर गौतम व शालू गुप्ता की टीम ने भंडारे का आयोजन किया। मिठाई व्यवसायी आजाद व बद्री प्रसाद गुप्ता ने कछौना चौराहे पर भण्डारे का आयोजन किया। प्रमुख व्यवसायी भल्ले अग्रवाल ने भण्डारे का आयोजन किया। कुशीनाथ मंदिर पर मंदिर टीम व आसपास के प्रबुद्धजनों ने भंडारे का आयोजन किया। छोटे शुक्ला ने भण्डारे का आयोजन किया। नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला की टीम ने तुलसी मार्केट में भव्य भण्डारे का आयोजन किया। रतन सिंह मार्केट के पास विनोद दीक्षित ने शरबत प्याऊ की व्यवस्था की। सी०एस० गुप्ता व रामू गुप्ता की टीम ने शर्बत प्याऊ की व्यवस्था की। जीतू मेडिकल स्टोर की तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया। जैनू टेन्ट व्यावसायी कमेटी की तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया। डॉक्टर मनीष व नवनीत कुमार की पूरी टीम की तरफ से भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रमुख खाद व्यवसायी नरेंद्र गुप्ता की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। परीक्षित व अमर गुप्ता की टीम की तरफ से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। बालाजी कमेटी रेलवे गंज की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। प्रमुख व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र राठौर की टीम ने डॉक खाने के पास भंडारे का आयोजन किया। इस तरह के आयोजनों से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव का माहौल था। पूरा वातावरण धार्मिक भावना से वोट था। लोग जाति पाति ऊंच नीच से दूर वसुदेव कुटुंबकम भावना से हनुमान जी की भक्ति में ओत प्रोत थे।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *