गांव से बिलग्राम कृषि उत्पाद खरीदने आया था किसान
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मुख्य चौराहे पर आये दिन लगता जाम जेबकतरों के लिए आसानी पैदा कर रहा है भीड़ होते ही जेबकतरे किसी न किसी को अपना शिकार बना कर रफूचक्कर हो जाते हैं बुधवार को ग्राम सरौना मजरा दुर्गागंज निवासी बीडीसी राजाराम पुत्र राम आसरे की जेबकतरों ने जेब काट कर चार पार कर दिये
राजाराम घर से बिलग्राम कृषि कार्य हेतु खाद बीज लेने आये थे जब वो बिलग्राम मुख्य चौराहे पर पहुंचे तो उनके पास दो व्यक्ति आये जिसमें से एक ने पहले सांडी का रास्ता फिर उसकी दूरी पूछी तो दूसरा व्यक्ति राजाराम के करीब से सट कर खड़ा हो गया रास्ता पूंछने वाले को वो रास्ता बता ही रहा थे कि इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने राजाराम की जेब काट कर उसमें पड़े चार हजार रुपये निकाल लिये जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक दोनों जेबकतरे मोटर साइकिल पर सवार हो कर रफूचक्कर हो गये और राजाराम हांथ मलते रह गये राजाराम ने बताया कि मैने इस संबंध में अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी है चौराहे के इर्द-गिर्द रहने वालों ने बताया है कि चौराहा परिसर में कयी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं यदि पुलिस चाहे तो फुटेज निकाल कर जेबकतरों तक आसानी से पहुंच सकती है