आटो मै बैठी सवारियां हुईं घायल बिलग्राम क्षेत्र के नाऊपुरवा पसनेर का मामला
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। सवारी लेकर सड़क पर दौड़ रहे आटो का अचानक टायर फटा अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ा कयी घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार साड़ी रोड कटरा बिल्हौर मार्ग पर नाऊपुरवा के निकट ऑटो बिलग्राम से साडी की तरफ जा रहा था, जिसमें सोनू 36 वर्ष पुत्र रामदास निवासी ग्राम महमूदपुर थाना अरवल रहीसा बानो 32 वर्ष पत्नी जुल्फिकार निवासी मेयोरा मोड थाना बिलग्राम अनुपम देवी 35 वर्ष पत्नी राजीव कुमार निवासी ग्राम अजतूपुर थाना हरपालपुर अपने दो बच्चे कृष्ण कुमार उम्र करीब 7 वर्ष एवं अंश 11 वर्ष के साथ बैठ कर सांण्डी की ओर जा रहीं थी तभी नाउपूर्वा गांव के सामने अचानक ऑटो का टायर फट गया जिससे आटो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ गया इसी दौरान सांण्डी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था अनियंत्रित आटो उसी से जा टकराया जिसके कारण ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो गईं सभी घायलों को आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि ट्रक व ट्रक चालक पुलिस की अभिरक्षा में है जो घायल हो गए हैं उनका इलाज किया जा रहा है।