हर घर जल योजना में घरों तक सिर्फ पाइप पहुंचे टोंटियां नहीं
खुले पाइपों से रोज नालियों में बह रहा स्वच्छ पानी
*क़मरुल खांन*
बिलग्राम हरदोई ।। हर घर जल योजना से सरकार हर गरीब को स्वच्छ जल पीने के लिए मुहैया कराना चाहती है लेकिन ठेकेदारों व संबंधित विभाग की लापरवाही और मनमानी से ये योजना लोगों के लिए फायदा कम और परेशानी ज्यादा दे रही है बिलग्राम क्षेत्र के रहुला गांव में सरकार द्वारा संचालित योजना हर घर जल योजना के कामकाज पर सवाल उठ रहा है। अधिकांश जगहों पर ग्रामीणों को दिये गये जल कनेक्शन में सिर्फ घर तक पाइप दे दिया गया है जिसमें अभी तक नल और टोंटियां भी नहीं लगाई गई हैं जिसके कारण पानी आने पर वो निरंतर बहता रहता है। हर दिन हजारों लीटर स्वच्छ जल नालियों में बह जा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी मौन हैं।घरो की महिलाएं जरुरत भर का पानी भर कर खुले पाइपों को नाली या सीवर में डाल देतीं है जिससे घंटो पानी बहता रहता है जब ठेकेदार या संबंधित विभाग के कर्मचारियों से बात करो तो उनका यही जवाब होता है की काम हो जायेगा लेकिन कब होगा ऐसा कुछ भी नही बताया जाता है दरअसल एक एक ठेकेदार कयी कयी गांवों का ठेका ले रखा है जिसमें वो थोड़े दिन एक गांव में तो थोड़े दिन दूसरे गांव में काम करा कर खानापूर्ति करते है इस लिए समय से काम किसी गांव का पूरा नहीं हो पा रहा ग्राम पंचायत रहुला में 31 दिसंबर 2024 तक सब काम पूरा करने के निर्देश दिये गये थे परंतु अभी तक गांव गांव में न तो सब को पानी के कनेक्शन मिल पाये हैं और न ही खोदी गयी सड़क का मरम्मती करण हुआ है।