बिलग्राम: नगर के प्रतिष्ठित एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव के भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने समाज और अभिभावकों से बेटियों के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान कन्याओं को एक दिन पूजने की परंपरा के बजाय हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बेटियों को उनके जन्म से लेकर जीवनभर शिक्षा और सुरक्षा का पूरा अधिकार मिले, ताकि वे समाज में पूज्यनीय बन सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजनी तिवारी ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि विद्यालयों को आपस में मिलकर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। उनका मानना था कि इससे न केवल बच्चों का बौद्धिक विकास होगा, बल्कि उनमें प्रतियोगिता की भावना भी जागृत होगी, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, चाहे वह शिक्षा हो, खेल हो या कोई अन्य पेशेवर क्षेत्र। ऐसे में जरूरत है कि उन्हें और बेहतर अवसर और प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि वे देश और समाज का नाम और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

राज्य मंत्री ने एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की कार्यशैली और अनुशासन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है, वह अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी प्रेरणादायक है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने भी अपने विचार रखे और क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार और विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिलग्राम जैसे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेषजाती सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने वयोवृद्ध शिक्षक राम नारायण शुक्ला को उनके शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक योगदान के लिए सम्मानित किया। यह क्षण सभी के लिए भावुक और गर्व का पल था। इसके अलावा, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल तिवारी, दीपा विश्वास, विद्यालय प्रबंधक डॉ. कपिल देव त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सहित विद्यालय के क्षिकाओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बनाया। यह आयोजन न केवल स्कूल के लिए एक यादगार दिन रहा, बल्कि बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को समाज तक पहुंचाने में भी सफल रहा।















