कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। ।बिलग्राम में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना था। हरदोई रोड पर फातिमा हॉस्पिटल के प्रांगण में शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव खुश्नूर खां के संयोजन में आयोजित इस जन चौपाल में सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी लखनऊ शाह आलम खान राणा, और आर.एन. सिंह ने भी प्रतिभाग किया

शाह आलम खान ने पीडीए की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज का हर शोषित और पीड़ित वर्ग पीडीए का हिस्सा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एकजुट होकर पीडीए 2027 में सपा की सरकार बनाएगा। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने सपा की नीतियों की सराहना की और वर्तमान भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने की लड़ाई सपा नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। भाजपा सरकार हर वर्ग, चाहे वह शिक्षक हो, छात्र हो या युवा, सभी को परेशान कर रही है।

आगामी एमएलसी चुनावों पर चर्चा करते हुए डॉ. पटेल ने बताया कि स्नातक एमएलसी के लिए कांती सिंह का नाम लगभग तय है, केवल औपचारिक घोषणा बाकी है। शिक्षक एमएलसी के लिए शाह आलम खान राणा का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया गया है। सपा जिला अध्यक्ष शराफत अली ने भी राणा के नाम का समर्थन किया। इस अवसर पर शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. जैनुल खान, अतुल कुमार पटेल, ब्रजेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, सइद अहमद, ब्रजलाल वर्मा, अनुज यादव, महेंद्र प्रताप, हरिपाल यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और शिक्षक उपस्थित रहे। यह जन चौपाल सपा के संकल्प को और मजबूत करने का एक प्रभावी मंच साबित हुई।















