बिलग्राम हरदोई।। ब्लाक के जरौली शेरपुर में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) की किसान पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली, फसलों का उचित मूल्य और अन्य सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना होगा। भानु प्रताप सिंह ने जोर देकर कहा कि भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) किसानों के हितों के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा है और उनकी हर मांग को पुरजोर तरीके से उठाएगा। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रत्येक ग्राम सभा में बिजली, पानी और किसानों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार हो सके।

पंचायत में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संगठन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे किसानों की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को उठाने और उनके हितों के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध हैं। प्रवीण सिंह, राजकमल सिंह, टीका राम यादव, हरिशंकर शुक्ला, मोबीन खां जैसे अन्य वक्ताओं ने भी किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय सचिव कमर खान के संयोजन में आयोजित इस पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अच्छे मियां, सचिन सिंह, रामपाल, अनूप कुमार, रफी खां सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। यह पंचायत किसानों की एकजुटता और उनके हक की लड़ाई को और मजबूत करने का एक मंच साबित हुई।















