कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा लोन्हारा में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह दो ग्राम सभाओं में चौपाल आयोजित की जाती है। इस दौरान स्वास्थ्य, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खाद्य एवं रसद, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, राजस्व, कृषि, पंचायती राज, पशुपालन और ग्राम विकास विभागों के स्टॉल लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉलों का अवलोकन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने राशन कार्ड निरस्त होने, राशन वितरण में घटतौली, पानी की टंकी की खराबी, सफाई व्यवस्था की कमी, यूरिया खाद की किल्लत और जर्जर विद्युत लाइनों की शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को राशन कार्ड निरस्तीकरण पर रोक और राशन वितरण सुधारने, जलापूर्ति के लिए नई एजेंसी नियुक्त करने, सफाई के लिए रोस्टर बनवाने, खाद की दुकान और सहकारी समिति शुरू करने, तथा विद्युत समस्याओं के लिए दो दिवसीय कैंप लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, 350 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और पात्र लाभार्थियों को विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग, बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने का आदेश दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा, खंड विकास अधिकारी महेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक पिंटू सिंह, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।















