हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रफैयत गंज मोहल्ले में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब 45 वर्षीय जयपाल, पुत्र पन्नालाल, के तालाब में डूबने की खबर सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश शुरू की गई। करीब दोपहर 2 बजे गोताखोरों ने जयपाल के शव को तालाब से बरामद कर लिया। मृतक की मां कमला पत्नी पन्नालाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जयपाल सुबह शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव तालाब में मिला।
जयपाल के परिवार में उनकी पत्नी नीलम और 13 वर्षीय बेटा अनमोल हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए हरदोई भेज दिया है। घटना से मोहल्ले में शोक की लहर है,।















