हरदोई के बिलग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन और उनकी टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। रोजाना दर्जनों चालान किए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालक नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं ताकि चालान से बच सकें।
हाल ही में कटरा-बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि के बाद जिला पुलिस कप्तान ने अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत वाहनों के लाइसेंस, परमिट, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच तेज कर दी गई है। इस सख्ती से घबराए कुछ वाहन चालकों ने चालान से बचने के लिए अनोखे तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं।
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन ने बताया कि कई भारी वाहनों के चालक नंबर प्लेट पर कीचड़ या कालिख लगाकर नंबर को अस्पष्ट कर रहे हैं। कुछ वाहन चालक नंबर प्लेट को आधा बाहर और आधा अंदर लगवाते हैं, ताकि कैमरे में नंबर स्पष्ट न दिखे। इतना ही नहीं, कुछ लोग नंबर प्लेट पर टेप लगाकर अंक बदल देते हैं, जिससे चालान किसी अन्य वाहन के नाम पर दर्ज हो जाए। कुछ मामलों में तो वाहन चालकों ने नंबर प्लेट ही हटा दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज पूर्ण और अद्यतन रखें। नियमों का पालन करने वाले वाहनों का चालान नहीं किया जाएगा। टीएसआई ने कहा, “हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।”














