हरदोई, 18 सितंबर 2025: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अनूठा जनांदोलन शुरू करते हुए, मेवाराम, गोखले नगर, माधौगंज हरदोई के निवासी, ने “भ्रष्टाचार मिटाओ-देश बचाओ” जन कल्याण साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा 18 सितंबर 2025 से माधौगंज से शुरू होकर हरदोई, नैमिषारण्य, लखनऊ और अंत में अयोध्या धाम तक जाएगी। मेवाराम का नारा है, ईश्वर-अल्लाह सुनो पुकार, देश से मिटाओ भ्रष्टाचार। भ्रष्टाचार मिट जाएगा, राम राज्य आ जाएगा।इसके अलावा मेवाराम ने इस यात्रा के माध्यम से जनता की तीन प्रमुख मांगें उठाई हैं: पहली मांग प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सतर्कता विभाग की शाखाएं स्थापित की जाएं। दूसरी मांग भाजपा के 2022 संकल्प पत्र के वादे के अनुसार बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाए। तीसरी एवं आखरी मांग ये है कि उत्तर प्रदेश के पांच महातीर्थों नैमिषारण्य, काशी, मथुरा, प्रयागराज और अयोध्या में शराबबंदी लागू की जाए। उन्होंने यात्रा 18 सितंबर 2025 माधौगंज से साइकिल यात्रा की शुरुआत कर दी है 19 सितंबर को हरदोई जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना। करेंगे 22 से 30 सितंबर तक वो नैमिषारण्य चक्र तीर्थ पर प्रार्थना सभा करेंगे 3 अक्टूबर 2025 को लखनऊ पहुच कर सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान की योजना है। मेवाराम ने बिलग्राम पहुच क्य कांग्रेस नेता अकील से मुलाकात की और कहा, कि यह यात्रा केवल मेरी नहीं, बल्कि हर उस भारतीय की आवाज है जो भ्रष्टाचार से मुक्ति और राम राज्य की स्थापना चाहता है।” उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है।














