हरदोई।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई राह सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाया गया।संस्था के सदस्यों ने इन महिलाओं को माला पहनाकर ,चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया, साथ ही सेनेटरी पैड का वितरण इन महिलाओं को किया गया। साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया।वूमेन हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया कि महिलाओं को जब भी किसी मामले में समस्या हो तो वह इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकती हैं इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी।कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता मित्रा, उपस्थित रहीं।संस्था के सदस्य नीलम यादव,अरुण वर्मा,अरुण सिंह(पिंकू),हर्षित श्रीवास्तव,योगेंद्र पाल, पंकज शुक्ल उपस्थित रहे सभी का संस्था की सचिव शिप्रा सोनकर ने आभार व्यक्त किया।
Check Also
वर्ल्ड कप में भारत की जीत को लेकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया पूजा पाठ
वर्ल्ड कप में भारत की जीत को लेकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया पूजा …