बघौली,हरदोई।हरदोई जनपद के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सईद अहमद ने आरोप लगाया कि मेरी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली ने मेरे बढ़ते कद के कारण अपने करीबी महिला से अदालत में फर्जी 156/3 के तहत मुकदमा डलवाया जिसमे सभी लोग निर्दोष है। और वही जिन पर आरोप लगाया गया वह लोग आपस मे भी एक दूसरे को पहचानते तक नही है।वही वादी मुकदमा गया प्रसाद पुत्र द्वारिका ग्राम गुलरीबोझ मजरा गोपार का निवासी है।जोकि कई अन्य लोगो पर भी पहले हरिजन एक्ट के मुकदमा दर्ज कराकर शासन से लाभ ले चुका है।अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने बताया कि गया प्रसाद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली का करीबी है।और यह उनके इशारे व शासन से लाभ के लालच में निर्दोषों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाता है। वही अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली की इस तरह की गंदी राजनीति के बारे में अवगत करा दिया है वह इस फर्जी मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच की माँग की है।इस सम्बंध में सपा जिला अध्यक्ष जीतू वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। और दोनों पक्षों से इस विषय पर बात करेंगे।।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …