प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में पात्रों को न्याय दिलाने निकले सभासद


जिम्मेदारों पर बिना कारण आवेदन निरस्त करने का आरोप
हरदोई।08 मार्च 2021 वार्ड नंबर 16 आलू दक्षिणी के सैकड़ों वार्ड वासियों ने सभासद अधिवक्ता शिव सेवक गुप्ता जय शिव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर  में  एकत्रित होकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पात्र लाभ हेतु वार्ड वासी आवेदन कर्ताओं ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है वार्ड वासियों को शीघ्रता से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए तथा जो सैकड़ों वार्ड वासियों के आवेदन किये हुए हैं। और जो अकारण बिना जांच किए हुए निरस्त कर दिया गया है।इसका पुरजोर विरोध  एवं मांग करते हुए वार्ड में कैंप लगाकर वार्ड वासियों की शहरी आवास योजना की समस्या को निस्तारण किया जाए तथा इनकी जांच नहीं हुई है उनकी पुनः जांच निस्पक्ष की जाए इस अवसर पर वार्ड नंबर 16 के सभासद अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा वार्ड नंबर 16 में कई कच्चे मकान और दर्जनों लोग पन्नी डालकर रहते हैं जिनका आवेदन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत किया गया था उनकी जांच मात्र औपचारिकता मात्र की गई है और अधिक पात्रों को मनमानी और लापरवाही पूर्वक अपात्र की श्रेणी में डाला गया है जोकि न्याय व तर्कसंगत नहीं है मेरी मंशा है प्रधानमंत्री भारत एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी एवं जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए और उन्हें लाभान्वित किया जाए सभासद श्री गुप्त ने कहा परंतु विडंबना का विषय है वार्ड में जो लोग वास्तविक पात्र हैं उनको भी अपात्र घोषित किया गया है इसलिए हम सभी वार्ड वासी सामूहिक रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री हरदोई जनपद के जिलाधिकारी से पुरजोर मांग करते हैं वार्ड नंबर 16 के जो भी आवेदन फार्म हैं और जिनको अपात्र की श्रेणी में रखा गया है उनकी पुनः एक बार जांच  एक टीम बनाकर कराएं इससे पूर्व जो वार्ड में जांच हुई थी वार्ड में  दर्जनों टीम जांच के लिए घूम रही थी इसलिए यह दिक्कत उत्पन्न हुई है मनमानी और लापरवाही पूर्व सिर्फ कागजी जांच के दौरान खेल खेला गया है जो कि जनहित में अति निंदनीय कार्य है सभासद श्री गुप्त ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सहित आवश्यक सूचना हेतु प्रेषित नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी हरदोई एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई एवं उप जिलाधिकारी सदर हरदोई एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा अधिकारी को भी प्रेषित की हैं ज्ञापन में निम्न मत मांगे भी रखी गई हैं वार्ड में शहरी आवास योजना के अंतर्गत नवीन आवेदन हेतु कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएं तथा वार्ड में राशन कार्ड निर्गत  हेतु कैंप लगाया जाए तथा अमृत योजना के अंतर्गत आरो जल आपूर्ति प्राप्त कराई जाए विभिन्न समस्याओं सहित मांग पत्र सहित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है।विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन में मौजूद रहे प्रेमा कुशवाहा ,देवकी कुशवाहा, शिवानी राजपूत, अनीता कश्यप, मीना ,ज्ञानवती मुन्नी देवी, रजनी, सुधा, गायत्री राकेश, प्रीति कुशवाहा ,राजरानी सुशीला, माधुरी ,कुसुमा ,प्रेमा ममता ,अनीता, सीमा ,मुन्नी देवी, उर्मिला कुशवाहा ,ईश्वर वती गुड्डी शालिनी रेखा नीलम किरण पूनम सोमवती देवकी राजेश्वरी प्रमोद कुमार शर्मा गोविंद सिंह सुनीता  सोनी देवी चंद्रा हबीब चेतराम ज्ञान देवी कुसुमा रमेश पुष्पा  सुशीला गायत्री अर्चना आरती शर्मा सरोजिनी कुशवाहा पूनम डोरीलाल सहित सैकड़ों वार्ड वासी मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *