नौ दिन पूर्व गायब हुए ग्यारह वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या

एक मार्च को पिता की तहरीर पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट


हरदोई।28 फरवरी को घर से लापता हुए 11 वर्षीय किशोर का शव क्षत विक्षत अवस्था में कई टुकड़ों में शोमवार को गेहूँ के खेत में पाया गया।इस वीभत्स घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खपरा मजरा खाँड़ा खेरा निवासी राजकुमार पुत्र प्रहलाद का ग्यारह वर्षीय इकलौता बेटा राम निवास 28 फरवरी की शाम अचानक कहीं चला गया।पिता द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला था।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।नौ दिन बाद गुमशुदा रामनिवास का शव क्षत विक्षत अवस्था में कई टुकड़ों में गांव उमरी मजरा खाँड़ा खेरा निवासी रूपचन्द्र पुत्र बंधू के खेत में खड़ी गेहूँ की फसल में ग्रामीणों द्वारा देखा गया।जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सन्त प्रसाद उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।वहीँ सूचना मिलते ही एडिशनल पश्चिमी कपिलदेव एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां एस आर कुशवाहा ने मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया।शव सड़ा होने के कारण कई दिन पूर्व घटना कारित होने की आशंका जताई जा रही है।हत्यारे द्वारा सिर,दोनों हाथ व एक पैर निर्दयता से काट दिए गए।सभी अंग काफी दूरी में अलग अलग पड़े हुए थे।वहीं शरीर के अंगों की हड्डियां इधर उधर छिटकी पड़ी थीं।एस आई योगेन्द्र सिंह द्वारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्रभारी निरीक्षक इस पी उपाध्याय ने बताया कि शव सड़ा होने के कारण शरीर पर अन्य चोटें स्पष्ट नहीं हो सकीं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान

मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *