January 29, 2026 9:51 am

पतंजलि ब्रांड शहद का सैम्पल हुआ फेल

वैधानिक कार्यवाही होगी-संजय सिंह
बाबा राम देव के वादों की निकली हवा,पतंजलि के ब्रांड उपयोग करने वाले खुद को कर रहे ठगा सा महसूस

हरदोई।पतंजलि हनी के करोड़ों ग्राहकों को इस खबर से झटका लग सकता है,दरअसल जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहद की गुणवत्ता को लेकर अभियान चलाया था,विभिन्न कंपनियों के ब्रांड की सैंपलिंग की गयी थी,जांच के लिए सैंपल बरेली लैब भेजे गए थे,बरेली प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट आने के बाद पतंजलि हनी समेत पांच नमूने अधोमानक पाए गए हैं, ऐसे में पतंजलि हनी के करोड़ों ग्राहकों को इस खबर से झटका लग सकता है,ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग इन नमूनों के फेल होने के बाद सक्षम न्यायालय में इन कंपनियों के खिलाफ वाद दायर करेगा, जिसके बाद न्यायालय में इन कंपनियों पर जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मिलावट खोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है,इसी अभियान के तहत विगत माह खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहद की गुणवत्ता के साथ साथ, विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहद के विभिन्न ब्रांड और अन्य खाद्य पदार्थों को जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा था,बरेली लैब से आई जांच रिपोर्ट ने लोगों को चौंका दिया है,जांच रिपोर्ट में रामेश्वर इंटरप्राइजेज हरदोई से लिया गया पतंजलि हनी का नमूना फेल हुआ है और इसकी अधोगुणवत्ता मानक पाई गई है, हंड्रेड परसेंट शुद्धता का दावा करने वाले पतंजलि ब्रांड शहद का नमूना फेल होने से करोड़ों के हाथों को झटका लग सकता है,इसके साथ ही मंसाराम सदर बाजार के यहां सोहन पपड़ी, राम जी राठौर बिलग्राम के यहां से इमली चटनी ,अभिनव सिंह सांडी के यहां से नमकीन, आर्यन चौधरी पिहानी चुंगी के यहां से जीरा के सैंपल भी अधोमानक पाए गए हैं, ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग सभी कंपनियों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दायर करेगा,इन सभी के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित किया जाएगा ताकि मिलावटखोरों पर लगाम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें