हरदोई।कछौना थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिन पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार,कछौना के बालामऊ गाँव में हुई थी महिला की हत्या,पुलिस अधीक्षक ने 3 टीमें बनाकर शुरू की थी हत्याकांड की जाँच,जाँच में पता चला महिला के हत्यारे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुसे थे,महिला जाग गयी और उन दोनों चोरों को देख लिए जिसके बाद दोनों चोरों ने महिला की गमछे से गला दबाकर हत्या करदी,हत्या करने वाला बालामऊ का निवासी है तथा दूसरा लखनऊ का रहने वाला है,हत्या करने के बाद दोनों लखनऊ हो गए थे फरार,बालामऊ में रहने वाला युवक मृतक महिला के बटाईदार का निकला भाई,पुलिस ने इन दोनो अभियोक्तों के पास से 1 मोबाइल पायल 2950 रुपये व घटना में प्रयोग गमछा किया बरामद,5 मार्च को रात्रि में वृद्ध महिला की हुई थी हत्या।
Check Also
सरकारी भवनों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों तक, गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया, मनमोहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कमरुल खान …