हरदोई।157 गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र जिला हरदोई के अंतर्गत जन चौपाल संवाद कार्यक्रम बरगदिया लिलवल विनीत वर्मा जिला उपाध्यक्ष एससी एसटी के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आलोक प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी तनुज पुनिया उपाध्यक्ष एसीएसटी ने कहा बीजेपी सरकार ने डीजल पेट्रोल रसोई गैस की भारी कीमतों में बढ़ोतरी की है और दलितों पर घोर अत्याचार किए हैं दिन दहाड़े लोगों के घर मकान जलाए गए हैं तथा खुलेआम समाज के कई लोगों की हत्या कर दी गई और लोग सुरक्षित रह पाना संभव है हुई है महिलाओं पर बलात्कार बड़े हैं तथा आए दिन खुलेआम कई समाज के लोगों की जघन्य हत्या कर दी जाती है जिसमें सरकार मुक दर्शन बनी रहती हैसभा को मुख्य रूप से डॉ राजीव सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे चेयरमैन आउटरीचसुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस 157 गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र भुटटो मियां एडवोकेट जिला महासचिव मीडिया प्रभारी अमन त्रिपाठी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर छात्र डॉ श्याम प्रकाश शुक्ला पूर्व जिला महासचिव राज वर्मा युवा सेवा दल शिवम चौहान शहर अध्यक्ष छात्र कांग्रेस सुनीता मित्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने संबोधित किया चौपाल में सैकड़ों ग्रामीण व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …