नो एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
हरदोई।अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी ने चौकी प्रभारी सहित सभी कों किया निलंबित, सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी सेमरा चौराहा पर तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी रंजीत बहादुर को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा नो-एंट्री के दौरान अवैध वसूली की शिकायतों पर प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है, एसपी ने समस्त पुलिस चौकी स्टाफ को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, एसपी की कार्यवाही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।