बेहटा गोकुल,हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा धीरा में मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम सदर सौरभ दुबे ने छापेमारी की मिट्टी खनन के दौरान आठ ट्रैक्टर ट्राली वा एक जे सी बी मिट्टी खनन के समय मौके पर पकड़ लिया व सभी ट्रैक्टर चालक वा जेसीबी चालक मौके से फरार हुए सभी ट्रैक्टर ट्राली वा जेसीबी को बेहटा गोकुल थाने मे लाकर सभी को सीज किया गया बेहटा धीरा स्थित गांव के खेतों में बुधवार की देर रात जेसीबी से मिट्टी खनन हो रहा था जिससे आठ ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी खनन हो रहा था यह मिट्टी स्थानीय भट्टे पर जा रही थी इसी दौरान किसी ग्रामीण ने एस डी एम सदर सौरभ दुबे को सूचना दी एस डी एम ने तुरंत संज्ञान में लेकर मौके पर मिट्टी खनन होता हुआ पाया सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी खनन का परमिट था जबकि वह परमिट दिन का था और रात में खनन हो रहा था आठ टैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन पर विधिक कार्रवाई के साथ एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध बालू खनन मिट्टी खनन की सूचना मिलेगी वहां पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …