हरदोई,आजादी की 75वीं वर्ष गांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जेई डीआरडीए राजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ने सर्व प्रथम शहीदे आजम भगत सिंह एवं चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्ण करने बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीदों के सम्मान में गुब्बारे भी उड़ायें। कार्यक्रम के दौरान एन0सी0सी0 स्काउट के बच्चों एवं अन्य उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता के जयकारे के साथ महात्मा गांधी की जय के भी नारे लगायें।इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलायी, उनके बलिदान एवं तपस्थ्या को हमासे याद रखना चाहिए। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में प्रत्येक जाति, धर्म के लोगों ने हिस्सा लेकर सहभागिता निभायी तथा देश के लिए बलिदान भी दिया। इससे पहले प्रातः 8.30 बजे जिला युवा कल्याण विभाग जुड़े एवं एन0सी0सी0 का बालकों की स्टेडियम से आयोजित साईकल रैली को जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शहीद उद्यान पर समाप्त हुई। रैली में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जेई डीआरडीए आदि ने भाग लिया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …