पुराने प्रकरण की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल व बीट सिपाही को निलम्बित किया जायेगा-अविनाश
पिहानी,हरदोई।थाना पिहानी में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित लेखपालों एवं बीट सिपाहियों को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की सरकारी एवं गरीबों की स्वयं की भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफियां एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें। उन्होने कहा कि गांव की समस्याओं का शान्ति पूर्ण एवं निष्प़क्ष कराना लेखपाल तथा बीट सिपाही का प्रथम दायित्व है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लेखपाल तथा बीट सिपाही सप्ताह में एक बार अपने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण अवश्य करें और गांव के दबंग एवं अपराधिक प्रवत्ति वाले लोगों पर नजर रखें।थाना समाधान दिवस में सभी लेखपाल एवं बीट सिपाहियों से उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए कड़ाई से कहा कि इस थाना दिवस के बाद किसी गांव से भूमि संबंधी पुराने प्रकरण के सम्बन्ध शिकायत प्राप्त होगी वहां के लेखपाल व बीट सिपाही को निलम्बित किया जायेगा। थाना समाधान में प्राप्त भूमि सम्बन्धी प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष महेश चन्द्र, लेखपाल तथा बीट सिपाहियों को निर्देश दिये इन प्रकरणों का निस्तारण आज शाम तक गांव जाकर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में सीओ हरियावां शिव प्रसाद कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।