पुत्री के कपड़े फाड़ देने का भी है आरोप
बिलग्राम,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेतों में घूरा डालने के विरोध स्वरूप चार लोगों पर मार पीट करने रुपए छीनने औऱ बचाने आई पुत्री के कपड़े फाड़ देने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसकी पुलिस ऩे जाँच शुरू कर दी है।न्यायालय जे एम द्वितीय में गुजरई गांव के इसराईल ऩे प्राथना पत्र दिया गांव में बिरौरी गांव के किनारे उनके खेत हैं । जंहा विपक्षी घूरा डालने का प्रयास कर रहे थे, गत दस अक्टूबर 2020क़ो इकराम इकबाल,कलाम औऱ ओवैस ऩे उनके खेतों पर घूरा डाला, जब उन्होने विरोध किया तो लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा,इसी दौरान उनकी पुत्री शाइस्ता जब उन्हें बचाने पहुंची तो उसे भी पकड़ लिया। मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए । उनकी रिपोर्ट थाना व उच्चाधिकारियो क़ो प्रार्थना पत्र देने के बाद भी दर्ज नही की गयी थी।न्यायालय ऩे उक्त प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल सुनील सिंह ऩे बताया कि मिले आदेशों पर संबंधित आरोपों की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है औऱ जाँच शुरू कर दी गई है।