कछौना,हरदोई। लखनऊ हरदोई मार्ग से ग्राम बनियान खेड़ा संपर्क मार्ग पर ग्राम त्यौरी में किशन पाल घर के पास में सड़क काफी खराब हो गई थी। जिसके कारण हमेशा जलभराव बना रहता था। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती थी। आय दिन राहगीर गिरकर चुटहिल होते हैं। जिसे सही कराने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव, विभागीय अधिकारियों से दर्जनों बार गुहार लगाई। परन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्रामीणों की इस ज्वलंत समस्या को ध्यानगत रखते हुए प्रधान प्रत्याशी सूर्य कुमार गुप्ता उर्फ लिटिल ने अपने प्रयास से एक पाइप व कई ट्राली राबिश डलवाई। जिससे अब आवागमन सुलभ हो गया है। ग्रामीणों को सूर्य प्रताप गुप्ता उर्फ लिटिल के प्रयास से आवागमन में काफी राहत मिल गई है। ग्रामीण उनके इस कदम की काफी सराहना कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों की हमेशा मानवतावादी सोच होनी चाहिए। सड़क के गड्ढे में गिर कर कोई भी व्यक्ति घायल हो सकता है। जिससे शारीरिक व आर्थिक नुकसान होता है। गड्ढे के कारण गिरकर कभी कबार व्यक्ति की जान भी चली जाती है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …