नगर पालिका से भुगतान के लिए फिर पहुंचे जिलाधिकारी के समक्ष दो लोग
बिलग्राम नगरपालिका में कराये गये कार्य का भुगतान करने में जिम्मेदारों की लापरवाही
बिलग्राम हरदोई।नगर पालिका परिषदों में भुगतान के लिए समाधान दिवस में फरियादी दौड़ रहें हैं । 1-प्रताप सिहं अर्कवण्शी ऩे जिलाधिकारी को बताया कि पालिकाअध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में फोटोग्राफी की थी 24हज़ार रुपया बाकी है । डी एम के समक्ष ही 5जनवरी क़ो प्रार्थना पत्र दिया था निस्तारण नहीं हो पाया।2-इसी तरह हरिओम विशाल विनोद निवासी बिलग्राम ऩे प्रार्थना पत्र दिया कि कोरोना काल में चली रसोई का मजदूरों व उनका 79हज़ार रूपए बिलग्राम नगर पालिका पर बकाया हैं।5जनवरी के तहसील दिवस मे भुगतान के लिए वे दौड़ रहें हैं।दोनो मामलों में जिलाअधिकारी अविनाश कुमार ऩे ई ओ श्रीचंद क़ो भुगतान कराने के निर्देश दिए ।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …