भाजपा चौपालों के माध्यम से जनता को दे रही जानकारियां


हरदोई।भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसदगण एवं पदाधिकारी गण ग्राम चौपालों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।इसी क्रम में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने लखनौर, कमालपुर केशवपुर एवं पाली मंडल के भरखनी एवं कहरई ग्राम में चौपाल लगाई।शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने ग्राम केवलपुर, कछलिया, खानूपुर, शंकरपुर, मियांपुर तथा सहरुआ में बालामऊ विधायक रामपाल ने ग्राम रसूलपुर बमनान अकोहरा नेवादा सिरौली,अटिया कमालपुर में सांडी विधायक प्रभास कुमार ने ग्राम वल्लीपुर, म्योनी ,पुन्निया कराही ,फरीदापुर में, बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष कुमार सिंह आशू ने ग्राम अल्लीगढ़ ,इटौली, बदवा,अतर्छा खुर्द ,कुम्हारन नेवादा में तथा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव जिला प्रभारी राम बहादुर सिंह ने संडीला ग्रामीण के ग्राम बंधुआमऊ में चौपाल लगाकर केंद्र प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा योजनाओं की जानकारी दी।सवायजपुर विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने पाली मंडल के ग्राम कहरई में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  4 वर्षों में गन्ना किसानों को 1 लाख 25 हजार करोड़ का भुगतान किया है जबकि पूर्ववर्ती सपा सरकार में 2012 से 2017 के मध्य 5 वर्षों में गन्ना किसानों को मात्र 95 हजार करोड़ का भुगतान कराया गया था।86 लाख किसानों का ₹36 हजार करोड़ ऋण माफ किया।केंद्र की मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2 करोड़ 42 लाख किसानों के खाते में 27 हजार 134 करोड़ रुपए सीधे पहुंचाए गए।केंद्र सरकार ने एमएसपी में लगभग 2 गुना तक की वृद्धि करते हुए 66 हजार करोड़ रुपए से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की खरीद की।प्रदेश में सिंचाई की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 3 लाख 77 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य अतिरिक्त भूमि को सिंचित किया।शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण एवं स्वीकृति प्रदान की।प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालयों के निर्माण से 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए।एक करोड़ 47 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।एक करोड़ 38 लाख घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन तथा एक लाख 21 हजार गांवों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है।2017 से पूर्व बिजली के लिए तरसते उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों को 24 घंटे तहसील मुख्यालयों को 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने चौपाल में बताया, जहां पूर्व की सपा सरकार ने 2012 से 17 तक 5 वर्ष में कुल दो लाख 5 हजार सरकारी नौकरियां दी,वही 4 वर्ष में भाजपा सरकार ने चार लाख सरकारी नौकरियां दी।ओडीओपी योजना के अंतर्गत पच्चीस लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला। बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 3 लाख से अधिक रोजगार दिए गए स्टार्टअप योजना के अंतर्गत 5 लाख युवाओं ने अपना रोजगार प्रारंभ किया अन्य राज्यों से आए 40 लाख से अधिक श्रमिकों कामगारों की स्किल मैपिंग कर रोजगार से जोड़ा गया। मनरेगा में 101 करोड़ से अधिक मानव दिवस सृजित कर एक करोड़ 50 लाख श्रमिकों को रोजगार दिया गया। उत्तर भारत के प्रथम डाटा सेंटर को नोएडा में स्थापित कर 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।संडीला ग्रामीण की चौपाल में प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री विशुन दयाल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष एस पी मौर्या, जीवन सिंह अर्कवंशी, मंडल अध्यक्ष गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *