हरदोई।मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक व प्रमुख समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू हमेशा से ही अपने सराहनीय कार्य को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और ग़रीबों व असहायों के लिए मसीहा बनकर सामने आते रहे है।विधानसभा सवायजपुर के विकास खण्ड हरपालपुर के ग्रामसभा परचोली निवासी अभिराम राजपूत के घर पर 15 मार्च को आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। खाने के लिए एक अन्न तक नही बचा, जिसकी जानकारी पाकर राजवर्धन सिंह ने अभिराम राजपूत के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर ,सोनू सिंह,अनूप,प्रवीण सिंह,आमिर मन्सूरी, मोनू,सचिन,बबलू तोमर,,अनुज,अर्जुन यादव,देवेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …