प्रेरक बच्चे,प्रधान एवं अभिभावक भी हुए सम्मानित
बावन,हरदोई।ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरश्वती के चित्र ओर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कन्या जूनियर बावन के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सरश्वती वंदना का मंचन हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह द्वारा 14 मूलभूत अवस्थापनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने जानकारी दी ,जल्द ही बावन विकास खंड प्रेरक विकास खंड बनेगा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश भी सुनाया गया।मिशन प्रेरणा के बारे में दीप्ति त्रिवेदी द्वारा जानकारी दी गयी।सभी अतिथियों का स्वागत प्रेरक बच्चो द्वारा पुष्प देकर किया गया।विकास खंड बावन के कुल 20 प्रेरक बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।बच्चो द्वारा मिशन प्रेरणा पर एक नृत्य नाटिका का मनोहारी प्रस्तुतिकरण भी किया गया।विद्यालय में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले प्रधान एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।मंच का संचालन पंकज अवस्थी द्वारा किया गया।मिशन प्रेरणा तथा कायाकल्प के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मान प्रदान किया गया।उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा विद्यालय को प्रेरक बनाने की शपथ भी दिलाई गई।लिंग संवेदीकरण एवं मिशन शक्ति की जानकारी एआरपी अभिषेक तिवारी द्वारा दी गयी।कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कौशलेंद्र भारती, पवन सिंह, सोनू सिंह, आशीष मिश्र, उदय शंकर मिश्र, सचिन मिश्र, भानु प्रताप सिंह, विद्यानिधि मिश्र,निरुपमा सिंह, सैयद अनिसुल हसन, अमित सिंह, श्री कृष्ण पहलवान, अरविंद कुमार, श्याम जी गुप्ता, अमित शुक्ल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, जी एस सिंह, स्नेह सिंह, मीना सिंह, अंशुल मिश्र, अभिषेक गुप्ता, अरुण शर्मा, देवेंद्र सिंह, डॉ श्वेता सिंह, निशा बाजपेई, शबीना खान, मिथिलेश , अर्चिता सैनी सहित विकास खंड के अनेकों शिक्षक शिक्षाकाये उपस्थित रहे।