आजीविका मिशन योजना के अर्न्तगत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा रहा है- वर्मा
जन प्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से समस्त योजनाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा- जिलाधिकारी
हरदोई।प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति की उपाध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म योजनाओं के आधार पर जन सामान्य एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, आवास, शौचालय, पेंशन, छात्रवृत्ति, रोजगार में विशेष सफलता प्राप्त कर इन 4 वर्षो में भारी सख्या में लाभान्वित कराया गया है तथा मिशन शक्ति के अर्न्तगत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने एवं उन्हें सुमगंला योजना, सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के साथ आजीविका मिशन योजना के अर्न्तगत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक रामपाल वर्मा, रजनी तिवारी, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह आशू तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन में जनपद में कराये गये विकास, निर्माण कार्यो एवं लाभार्थीप्रद योजनाओं में अग्रणी कार्य करने पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की चार वर्षो की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी जनपद की चार वर्षो की उपलब्धि पर प्रकाशित पुस्तक तथा शिक्षा विभाग की मिशन प्रेरणा पुस्तक का विमोचन करने के साथ 10 दिव्यांग को उपकरण, कु0 सोनी सिन्हा को प्रेरणा स्त्रोत के तहत राज्य स्तरीय प्राप्त पुरस्कार तथा 15 को वृद्वावस्था, 10 निराश्रित पेंशनरों को प्रमाण-पत्र, उद्योग विभाग द्वारा दर्जी, मोची, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, कुम्हार के कुल 10 लाभार्थियों को टूल किट, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 16 लाभार्थियों गोल्डेन कार्ड तथा 11 बी0सी0 सखी को प्रमाण पत्र प्रदान किये।कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में 4 वर्षो में कराये गये कार्यो के सम्बन्ध में अवगत कराया कि जनपद में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 52 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और हसे जून 2021 तक चालू करा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर संचालित कराये जा रहे है तथा मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में त्वरित आर्थिक विकास योजना में 55 कार्य पूर्ण कराये गये तथा 02 कार्य प्रगति पर है, 570.18 किमी0 नई सड़को का निर्माण, 363.64 किमी0 ओडीआर/एमडीआर राज्य मार्गो का अनुरक्षण, 09 सेतु निर्माण, 5891.42 किमी0 मार्गो को गढ्डा मुक्त कराने के साथ गोपामऊ क्षेत्र में राजकीय पालीटेक्निक निर्माण प्रारम्भ है, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना के तहत 4651 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 45173 व शहरी योजना में 7942 लोगों को आवास उपलब्ध कराये गये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 693631 किसानों को लाभान्वित किया गया तथा ऋण माफी योजना में 122850 कृषकों के ऋण माफ किये गये, पारदर्शी किसान सेवा योजना में 161251 कृषकों व प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत 343449 कृषकों को लाभान्वित किया गया।उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 81992, जननी सुरक्षा में 212369 को लाभान्वित किया गया तथा 29 रोजगार मेलों के माध्यम से 5276 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया और इसके अतिरिक्त 131 अस्थायी गौआश्रम का निर्माण, 796 जोड़ो का सामूहिक विवाह एवं कन्या सुमगंला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, कौशल विकास, सौभाग्य योजना आदि योजनाओं में जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आशातीत सफलता हासिल की गयी है और आगे भी मुख्यंत्री जी के निर्देश एवं जन प्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से समस्त योजनाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने मुख्य अतिथि, जन प्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं तथा लाभार्थियों को प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धि पर प्रकाशित पुस्तक विमोचन किया तथा प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार की चार वर्षो की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया जिसका प्रेक्षागृह में उपस्थित मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि, जिलास्तरीय अधिकारी तथा लाभार्थियों ने सजीव प्रसारण देखा तथा प्रेक्षागृह के बाहर सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से हो रहे। मुख्यमंत्री जी के प्रसारण को आम जनमानस ने देखा। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की 4 वर्षो की उपलब्धि पर प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसार, पीडी रामेन्द्र श्रीनिवास, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, उपायुक्त मनरेगा व आजीविका मिशन, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।