बिलग्राम हरदोई। । आने वाले त्योहार, होली और शबे बरात को लेकर बिलग्राम कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने की, आगामी एक साथ पडऩे वाली होली और शबे बरात को शान्तिपूर्ण मनाये जाने पर चर्चा की गई,कोतवाली क्षेत्र के आसपास गांव व नगर से काफी संख्या में आये संभ्रात व्यक्तियों ने भी अपनी अपनी राय व्यक्त की थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान कहीं भी कोई अशांति फैलायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कहीं से भी कोई ऐसी घटना आप लोगों को मालूम हो तुरंत कोतवाली पुलिस को अवगत करायें, क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने कहा कि त्योहार में कोई नयी परंपरा न डाले जिन परंपराओं के साथ त्योहार मनाते चले आ रहे हैं उसी प्रकार त्योहार इस बार भी शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें, आपसी भाईचारा कायम रहे ऐसा प्रयास हर सभ्य समाज के लोगों को करते रहना चाहिए। बैठक में कई पूर्व प्रधानों ने अपने-अपने गांव में अवैध शराब बनाये जाने की शिकायत की जिसका जवाब देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।