January 29, 2026 3:34 pm

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शुरू हुआ सदस्यता अभियान

गौरव पूर्ण कार्य है पत्रकारिता- अभय शंकरगौड़
पूरे जिले में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान- अखिलेश सिंह


हरदोई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवमनोनीत जिलासंयोजक अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जहां सदस्यता अभियान में पत्रकारों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। वही पत्रकारों को पत्रकारिता आयाम एवं मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सिंह का सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के सभागार में आहूत सदस्यता अभियान में सदर तहसील हरदोई क्षेत्र के दो सैकड़ा पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की। सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक टडियावा, हरियावाँ, अहिरोरी,  सुरसा, के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने बड़े ही उत्साह के साथ सदस्यता अभियान में भागीदारी की। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ ने पत्रकारों में जोश एवं उत्साह का संचार भरते हुए कहा ही सीमित संसाधनों में भी आज का पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन मेहनत से कर रहा है यह बड़े ही गौरव की बात है। वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार सैनी ने कहा कि  पत्रकारिता के मानको एवं मापदंडों का जिसने पालन किया वही सफल पत्रकार है। संरक्षक शिव प्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारिता को मिशन के रूप में अपनाएं । रजनीश सिंह ने कहा कि आप अपने समाचारों का प्रकाशन जब भी करें वह प्रमाणिक और तथ्यपरक होना चाहिए।नवमनोनीत जिला संयोजक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के हित ,संरक्षण एवं कल्याण के लिए जो दायित्व सौंपा है उसको निभाने में मैं कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा  कि हम सब लोग आपस में संयमित एवं संगठित रहेंगें तो एक बड़ी ताकत के रूप में किसी भी समस्या का समाधान सुलभता एवं सुगमता से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि  समाचारों को  सकारा का रूप देकर समाज के लिए  प्रेरणादायक के रूप में भूमिका निभाए ।जिला संयोजक ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र का सदस्यता अभियान अभी 15 दिन तक जारी रहेगा। इसके बाद जिले की अन्य चार तहसीलों में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। एसोसिएशन के मंडल सचिव योगेंद्र सिंह ने संगठन  के बारे में विस्तार से बताया। मंडल उपाध्यक्ष शानू खान ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें