पाली,हरदोई।थाना क्षेत्र के परेली गांव के पास एक बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद भाग रही कार को पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया। वहीं दोनों घायलों को पाली पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पाली थाना क्षेत्र के बेगराजपुर निवासी करन ( 25 ) पुत्र सुरेश व वीरपाल ( 25 ) पुत्र संतराम रविवार की दोपहर बाइक से शाहाबाद बैंक जा रहे थे। बताते हैं कि जब वह बाइक से परेली के पास पहुंचे तभी शाहाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार करन व वीरपाल दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों घायलों को पाली पीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया हैं । जबकि हादसे के बाद घटनास्थल से भाग रही कार को पाली थाने के कांस्टेबल मोहित यादव व बिजेंद्र फौजी ने जान जोखिम में डालकर पीछा कर दरियापुर मोड़ पर पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि कार सवार को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही हैं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …