प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है- रवि शंकर शुक्ला
हरदोई।प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय श्रीश चंद अग्रवाल बारात घर में नगर पालिका प्रशासन की ओर से आयोजित मिशन व्यापारी कल्याण योजना के अर्न्तगत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जनपदवासियों को भी स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क, बिजली,पानी,उद्योग, रोजगार, आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि आदि का लाभ लाखों लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया है, इसके अतिरिक्त गरीब बालिकाओं की शिक्षा हेतु सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, मातृ-शिशु आदि योजनाओं से भी आच्छादित कर लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब, पिछड़े, कमजोर एवं असहाय जैसे नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठेला, गुमटी एवं रेहड़ी आदि लोगों को बिना गारन्टी रू-10 हजार का लोन उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा रहा है।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया कि सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा, स्टार्टअप, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, प्रधानमंत्री स्वनिधि, सुमंगला, मुख्यमंत्री सामहिक विवाह योजना आदि से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है और लाभान्वित लोगों के जीवन सुखमय बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, सभासदों, ईओ आदि ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के लगभग 100 ठेला, गुमटी एवं रेहड़ी आदि लगाने वाले महिला/पुरूष को 10 हजार स्वीकृत ऋण के प्रमाण पत्र वितरित किये।