हरदोई।जिला पंचायत वार्ड टड़ियावां तृतीय के ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा मौजूद रहे।युवा सम्मेलन में उपस्थित युवाओं तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी लगातार कहते हैं कि भारत युवाओं का देश है युवा ही देश को दिशा देता है देश के विकास का आधार भी हमारा युवा ही है।
उन्होंने कहा पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में एक जाति विशेष एवं दो तीन जिलों के युवाओं को ही सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाती थी। आज भारतीय जनता पार्टी की योगी जी की सरकार में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी वर्ग जाति एवं क्षेत्र के लोगों को बिना भ्रष्टाचार रिश्वत के नौकरी मिल रही है।युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए 4 वर्ष में 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रारंभ कराया गोरखपुर एवं रायबरेली में नए एम से संचालित किए इससे पूर्व 70 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज खोले गए थे।इसके अतिरिक्त तीन नए स्टेट विश्वविद्यालय 194 राजकीय माध्यमिक विद्यालय 51 नए राजकीय महाविद्यालय 28 इंजीनियरिंग कॉलेज 26 पॉलिटेक्निक 79 आईटीआई 248 इंटर कॉलेज तथा 771 कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 6 लाख 94 हज़ार बेटियां लाभान्वित हुई है। पूर्व सरकार में 5 वर्ष में 2012 से 17 के मध्य दो लाख पांच हजार सरकारी नौकरी दी गई जबकि योगी जी के 4 वर्ष के कार्यकाल में चार लाख सरकारी नियुक्तियां की जा चुकी है आगामी 1 वर्ष के भीतर 1 लाख और नौकरियां दी जाएंगी। प्रदेश में पांच लाख युवाओं ने स्टार्टअप के माध्यम से अपने रोजगार स्थापित किएइसी तरह प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर ही विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी पर तेजी से काम कर रही है। 4 वर्ष में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं जबकि 70 वर्षों में कुल 2 एयरपोर्ट बनाए गए थे।अभी प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित हैं जबकि 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाई पट्टीओं का विकास किया जा रहा है।341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण अंतिम चरण में है 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है 91 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी गई है। कुल मिलाकर एक अप्रैल 2017 से अब तक 13189 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है 13613 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण तथा 332804 किलोमीटर सड़कों का गड्ढा मुक्ति करण किया गया। तथा 428 छोटे बड़े पुलों का निर्माण भी किया गया है।टडियावा ब्लाक सभागार युवा सम्मेलन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह पीयूष मिश्र जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज राजाबक्स सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक बीडियो संध्या रानी सुनील शुक्ला मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता आलोक गुप्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह अंबरीश दुबे दी मौजूद रहे।पूर्व में जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र जी ने शहीद दिवस पर जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज के साथ शहीद उद्यान पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद ए आजम भगत सिंह तथा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर जिला महामंत्री अनुराग मिश्र मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय मौजूद रहे।