पुलिस की दबंगई,से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

एएसपी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई


हरपालपुर,हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरंगावा के मजरा हड़हा गाँव हत्या के मामले में कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पकड़ने गई ,पुलिस कार्यवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ सड़क पर जाम लगा दिया।सूचना पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए मामला शांत कराया।हरपालपुर थाना क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी कंपू 31 पुत्र स्वर्गीय सुखराम की बीते 1 फरवरी को मिरगावां गांव में लाठी-डंडों से मार पीट कर हत्या कर दी गई थी।जिसमें प्रधान पति समेत छः नामजद सहित 36 लोगों पर गैर इरादतन बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 8 लोग गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज जा चुकी हैं। मंगलवार को हरपालपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र कटारा, मुलायम सिंह, रतन पटेल,   मिरगावॉ गांव पहुंचकर सुरेंद्र पुत्र सकटे ,श्री कृष्ण पुत्र मनसा को कोतवाली ले आये।जिसका विरोध करने पर देवकी 30 पत्नी रामलखन के साथ पुलिस ने हाथापाई की, वहीं महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने देवकी के साथ मारपीट की और गाड़ी से नीचे उतार कर सड़क पर डाल दिया।जिससे महिला घायल हो गई। ग्रामीणों ने महिला को सड़क पर लिटा कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को बलपूर्वक भगा दिया। जिसमें पुलिस मिंरगावा गांव निवासी कलावती,फूलवती  गुरुशरण को पुलिस बलपूर्वक अपनी गाड़ी में उठा कर थाने ले आई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह क्षेत्राधिकारी हरपालपुर वियजेंद्र द्विवेदी, घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मामले को बारीकी से छानबीन करते हुए दबिश देने गए पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वांछित अभियुक्तों के बारे प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव से फोन पर जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को सभी के नाम भी बताए। कहा कि अगर इनके अलावा पुलिस किसी और को थाने ले जा रही है। तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करें। पूरे घटनाक्रम में हरपालपुर की पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  कपिल देव सिंह के द्वारा ग्रामीणों पर जब  घटना की जानकारी ली,पुलिस की कार्यशैली पर  सवाल उठना शुरू हो गया,जिस पर उनका पारा  सातवें आसमान पर चल गया  हरपालपुर  कोतवाली के खड़े पुलिसकर्मियों को  कड़ी फटकार लगाते हुए घटनास्थल से हटा दिया। 

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *