होली का त्योहार गंगा-जमुनी तहजीब से भाईचारा, एकता, सौह्ार्द पूर्ण एवं शान्ति पूर्वक मनाये-डी0एम0
हरदोई।सखान प्रेक्षागृह में आहूत जनपद स्तरीय पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील एवं नगरीय निकायों के आये सम्भ्रान्त एवं गणमान्य व्यक्यिों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब के अनुसार आपसी भाईचारा, एकता, सौह्ार्द पूर्ण एवं शान्ति पूर्वक मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ मास्क अवश्य लगाये और होली मनाने के लिए कैमिकल रंगों के स्थान पर गुलाल का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा इसके अतिरिक्त पंचायत चुनाव की गम्भीरता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के दबंग एवं अपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखें और उनकी हर गतिविधि की जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल उपलब्ध करायें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भी सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर सभी होली दहन स्थलों पर पुलिस कर्मियों की डियुटी लगायी गयी है तथा हर चौराहे पर बैरेकेटिंग कराई जा रही है और शराब पीकर वाहन पर निकल कर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी संभ्रान्त एवं गणमान्य लोगों से कहा कि होली का त्योहार अपने गांव एवं मोहल्लो के लोगों के साथ समन्य बनाकर कर कोरोना गाइड का अनुपालन के साथ आपसी भाईचारे, सादगी एवं शान्ति पूर्ण ढ़ग से मनायें। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने क्षेत्र के विवादित, अपराधिक तथा अशान्ति फैलाने वाले लोगों के प्रति सर्तक रहे और उनकी किसी की गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष को उपलब्ध करायें।बैठक में नगर पालिका परिषद हरदोई अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा सभी तहसील एवं नगरीय निकाय से आये संभ्रान्त एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।