हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के ककरा गांव के एक खेत के चकरोड पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा पाया गया। मुख्य रोड पर गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के चतरखा गांव निवासी अबजीत 42 पुत्र महिपाल का ककरा गांव के एक खेत के चकरोड पर खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को शब पड़ा पाया गया था घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जताते हुए बवाल करने लगे वही ग्रामीणों का कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला वही आपस में दो सगे भाई ग्रामीणों मृतक के बारे में कुछ बात कर रहे थे इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों सगे भाइयों की पुलिस की मौजूदगी में जमकर पिटाई कर दी मामला इतना तूल पकड़ गया कि पुलिस के सामने दोनों सगे भाई पढ़ते रहे लेकिन ग्रामीण एक न मानने को तैयार थे दोनों सगे भाइयों को बचाने में पुलिस के छक्के छूट गए। आखिरकार पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है वहीं मृतक के भाई नंदू ने थाने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है घटनास्थल पर बवाल होते देख पुलिस ने शव को थाने ले आई तो परिजनों ने सोमवार की रात थाने के सामने श्याम लगाकर कई घंटों तक बवाल काटा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी वियजेंद्र द्विवेदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की है वही प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।