सपाइयों ने विश्व रंगमंच दिवस पर कलाकारों को किया सम्मानित

हरदोई।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने विश्व रंग मंच दिवस के अवसर पर फिल्मी कलाकारों,गीत संगीत नृत्यकला व खेल कूद से जुड़े हुए प्रतिभावान लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। विश्व रंग मंच दिवस के अवसर पर फिल्मी कलाकारों,गीत संगीत नृत्यकला व खेल कूद से जुड़े हुए प्रतिभावान लोगों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए।जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में खिलाड़ियों को सुविधाएँ दी गईं।लखनऊ में इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनवाकर खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों को अपना भविष्य संवारने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सपा सरकार में नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का काम, ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने का काम किया गया। सपा सरकार में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर अवार्ड दिए गए व  प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही खिलाड़ियों को प्रति माह 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। कहा, बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों व रंगमंच से जुड़े प्रतिभावान लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। जिसको लेकर इन लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार को रंगमंच व खेल में अपना कैरियर बनाने के लिए अच्छी सुविधाएँ देकर प्रोत्साहित करना चाहिए व आर्थिक सहायता भी करनी चाहिए। इस अवसर पर टीवी नाट्य  कलाकार मोहम्मद आसिफ,गायक मो आरिफ,खेल जगत से अमन वर्मा,काजल वर्मा, अनामिका श्रीवास्तव,रिचा वर्मा,शिल्पी कनौजिया, अलका राठौर,रिचा तिवारी, आराधना सिंह,सीमा देवी, आकांक्षी तिवारी,करन अरसद अली,हरिओम यादव,आदित्य सिंह,राहुल कुमार,दीपक वर्मा, मो आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय,नगर अध्यक्ष रियासत खां,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, प्रशांत मिश्रा, सईद अहमद, आदि लोगों ने प्रतिभाओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

ट्रेन की चपेट में आने से विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दर्दनाक मृत्यु

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बालामऊ कानपुर रेलवे ट्रैक की गौसगंज हाल्ट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *