November 12, 2025 2:10 am

पुरानी रंजिश में दो प्रधान प्रत्याशियों में हुई कई राउंड फायरिंग एक उम्मीदवार घायल

हरपालपुर,अरवल थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल  उसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।अवरल थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव निवासी सुशील यादव 32  पुत्र राजेंद्र सिंह यादव सोमवार की रात करीब  9:00 बजे  गांव में  होली  मिलने जा रहा था तभी उस उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से वह वही अचेत होकर गिर पड़ा। सूचना पाकर मौके पर अर्जुन पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाद में लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है।वहीं घायल के भाई सर्वेश की तहरीर पर पुलिस ने सतेंद्र, जितेंद्र, इंद्रेश, बटेश्वर, तेजपाल के खिलाफ जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अरवल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया  कि घायल के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें