उम्मीदवारों की जमानत राशि जमा करने के लिए चार काउंटर खोलने के दिये निर्देश
बिलग्राम हरदोई ।। पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यालय क्षेत्र पंचायत बिलग्राम का निरीक्षण किया और वहां पर पंचायत चुनाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं देखा।उन्होंने नामांकन फार्म वितरण काउंटर को चेक किया साथ ही बारी बारी से अदेयता प्रमाण पत्र जारी करने वाले काउंटरों को भी देखा उम्मीदवारों की सहुलियत और बैंकों की लंबी लंबी लाइन से बचने के लिए शुक्रवार से चार काउंटर अतिरिक्त खोलने के लिये एडीओ पंचायत को निर्देश दिये। जिन पर प्रत्याशी अपनी जमानत राशि जमा कर 385 नंबर रसीदें हासिल कर सकेंगे। नामांकन वाले दिन भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा, तीन तारीख को कोई भी वाहन ब्लाक परिसर के अंदर न आये। इसके लिए पहले से इंतजाम करने के निर्देश दिए नामांकन वाले दिन प्रत्याशी सिर्फ अपने साथ प्रस्तावक के अलावा और किसी को न लायें, गेट के अंदर प्रत्याशी और प्रस्तावक के अलावा अन्य लोगों को घुसने नहीं दिया जायेगा,
खबर /कमरुल खान बिलग्राम